चरित्रहीन...
प्रेम और स्नेह का अनूठा उपहार
पूरे रास्ते वो बस
एक ही बात सोचता रहा, उसने ऐसा क्या किया जो लोगो ने ऐसी बातें की । सात दिनों तक उनके साथ गुजरा एक-एक पल उसकी आँखों के सामने
आने लगा । हर एक बात की पुनरावृत्ति हुई | पिछले
सात दिनों में कई बार दोनों ने घंटो अकेले बैठ बातें की थीं, कोई नहीं होता था
वहाँ | वो उनके साथ परिहास तो करता था पर उसे अपनी सीमाएं पता थी | हमेशा अपनी मर्यादा का ध्यान रखता था | इस बात का भी हमेशा ध्यान था कि उसके शब्दों की स्वतंत्रता कहा तक है | उसे याद नहीं कि उसने कोई अभद्रता
की हो | क्यूँ कि वो जानता था कि वो उनका अपना नहीं है और उसका व्यवहार
भी इस सोच से नियंत्रित था | मगर फिर भी...
स्मृति के पन्ने उलटने-पलटने के बाद उसने मुझे कुछ बातें बतायी। ऐसा प्रतीत हुआ कि जो कुछ भी उसके बारे में कहा गया था वो इर्ष्या वश कहा गया था | उसका प्रेम
ही इन सब बातों की जड़ रहा हो |
खैर...
जो भी हो अब ये बातें अनर्गल सी लगती है | इस कहानी को लिखने का कोई विशेष
कारण नहीं है | बस यूँ ही कभी कभी स्मृतियाँ चुभने लगती है।
इस कहानी को पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे
No comments:
Post a Comment